• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Heavy rain in Telangana
Written By
Last Modified: हैदराबाद , शुक्रवार, 23 सितम्बर 2016 (12:29 IST)

तेलंगाना में भारी बारिश, सेना से मांगी मदद

Heavy rain
हैदराबाद। तेलंगाना सरकार ने शुक्रवार को आईटी कंपनियों से कहा कि वे यहां के अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की इजाजत दें। दरअसल, बीते 2 दिन से यहां भारी बारिश हो रही है और कुछ क्षेत्रों में बचाव अभियान के लिए सेना से मदद मांगी गई है।
 
भारी बारिश के कारण यहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। राज्य सरकार ने शैक्षणिक संस्थानों में शुक्रवार और शनिवार के लिए अवकाश घोषित कर दिया है।
 
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि राज्य सरकार ने कुछ इलाकों में बचाव अभियान में सेना की मदद मांगी है और रक्षा इकाई इसके लिए तैयार भी हो गई है।
 
उन्होंने कहा कि हमने उनसे मदद मांगी है और इसके लिए वे आगे भी आए हैं। उन्हें गाचीबोवली, निजामपेट, अलवल और हाकिपेट जैसे कुछ इलाकों से संबंधित जानकारी और नक्शे दिए गए हैं। 
 
तेलंगाना के सूचना तकनीक सचिव जयेश रंजन ने कहा कि उन्होंने आईटी कंपनियों के संगठन को परामर्श जारी कर कहा है कि या तो वे अवकाश घोषित करें या फिर अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की इजाजत दें, क्योंकि शुक्रवार और शनिवार को भारी बारिश होने का अनुमान है।
 
मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने हालात का जायजा लिया और भारी बारिश के अनुमान के मद्देनजर अधिकारियों को सभी ऐहतियाती उपाय करने का निर्देश दिया। हैदराबाद की यातायात पुलिस ने लोगों को गैरजरूरी यात्राओं से बचने की सलाह दी है। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
राजस्थान में बिजली महंगी