बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. BJP MP Suresh Gopi faces charge of tax evasion
Written By
Last Modified: तिरुवनंतपुरम , बुधवार, 6 दिसंबर 2017 (08:20 IST)

मुश्किल में भाजपा सांसद, कर से बचने के लिए किया यह कारनामा...

BJP MP Suresh Gopi
तिरुवनंतपुरम। भाजपा के राज्यसभा सदस्य और अभिनेता सुरेश गोपी पर केरल में वाहन कर से बचने के लिए पुडुचेरी में अपना लक्जरी वाहन पंजीकृत कराने के लिए दस्तावेजों में कथित रुप से जालसाजी करने को लेकर मामला दर्ज किया गया है।
 
केरल पुलिस की अपराध शाखा ने सांसद के विरुद्ध प्राथिमकी दर्ज की है और इसे यहां मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया।
 
पुलिस ने बताया कि अभिनेता से नेता बने गोपी ने केरल में 20 लाख रुपए या उससे अधिक की लक्जरी कारों पर लगने वाले 20 फीसद कर से बचने के लिए संघशासित प्रदेश पुडुचेरी में अपना लक्जरी वाहन पंजीकृत कराने के लिए अपना फर्जी आवासीय पता इस्तेमाल किया।
 
ऐसे ही मामले पिछले महीने दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता फहाद फासिल एवं अमला पॉल के खिलाफ दर्ज किए गए। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे की हत्या की साजिश नाकाम