गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. BJP MP Roopa Ganguly drunk son hits club wall
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : शुक्रवार, 16 अगस्त 2019 (11:51 IST)

नशे में गाड़ी से क्लब की दीवार में घुसा भाजपा सांसद रूपा गांगुली का बेटा, पीएम मोदी को ‍किया ट्वीट

नशे में गाड़ी से क्लब की दीवार में घुसा भाजपा सांसद रूपा गांगुली का बेटा, पीएम मोदी को ‍किया ट्वीट - BJP MP Roopa Ganguly drunk son hits club wall
कोलकाता। भाजपा सांसद रूपा गांगुली के पुत्र ने गुरुवार को दक्षिण कोलकाता के एक क्लब की दीवार में अपनी कार से टक्कर मार दी। बताया जा रहा है वह नशे की हालत में वाहन चला रहे थे। इस दौरान कई लोग बाल-बाल बच गए।
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आकाश मुखोपाध्याय गोल्फ गार्डन क्षेत्र में अपनी कार मोड़ रहा थे तभी कार क्लब की दीवार से जा टकराई। इस दौरान कई लोग बाल-बाल बचे क्योंकि कार की गति बहुत तेज थी। कार का एक हिस्सा टूट गया और चालक उसमें फंस गया।
 
गांगुली ने ट्वीट किया, 'मेरा बेटा मेरे आवास के पास दुर्घटना का शिकार हो गया। मैंने पुलिस को फोन किया ताकि वह इसके कानूनी पहलुओं को देखे... कृपया कोई पक्ष नहीं लिया जाए/कोई राजनीति न की जाए। मैं अपने बेटे से प्यार करती हूं और उसका ध्यान रखूंगी लेकिन कानून को अपना काम करना चाहिए।'
 
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए कहा, 'न मैं गलत करती हूं, न गलत सहती हूं। मैं बिकाऊ नहीं हूं।'