शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. BJP manifesto included some promises including Goraksha
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 17 अप्रैल 2017 (07:56 IST)

भाजपा के घोषणा पत्र में गोरक्षा समेत कुछ वादे शामिल

भाजपा के घोषणा पत्र में गोरक्षा समेत कुछ वादे शामिल - BJP manifesto included some promises including Goraksha
नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनावों के लिए भाजपा ने रविवार को घोषणा पत्र जारी कर दिया। इसमें किए वादों की सूची में गोरक्षा के मुद्दे को भी जगह दी गई है और साथ ही 2012 के निगम चुनावों के दौरान पार्टी की ओर से किए गए कई अधूरे वादे जैसे कि साप्ताहिक बाजार का नियमन करने को भी रखा गया है।
 
28 पृष्ठों के संकल्प पत्र में पार्टी ने कहा कि यदि वह तीनों नगर निगमों में सत्ता में आई तो गायों की रक्षा की दिशा में काम करेगी। भाजपा ने कहा कि शहर में गौशाला चला रहे एनजीओ को चारे, बीमारियों के इलाज और गोरक्षा के लिए पर्याप्त सहायता दी जाएगी और गैर-मांस वाले गो-उत्पादों को लोकप्रिय बनाने की दिशा में काम करेगी।
 
पार्टी ने 'सूर्य ज्योति योजना' के जरिए झुग्गी बस्तियों में सौर लाइटों को बढ़ावा देने का भी वादा किया। बहरहाल, घोषणा पत्र में कुछ ऐसे वादे भी किए गए, जो 2012 के एमसीडी चुनावों के दौरान भी पार्टी की ओर से किए गए थे। पार्टी ने कुछ ऐसे वादे भी किए हैं, जो नगर निगमों के क्षेत्राधिकार में नहीं आते जैसे कि ई-रिक्शा चालकों को मालिकाना हक उपलब्ध कराना।
 
दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी ने कहा कि घोषणापत्र में वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन की राशि बढ़ाने की जरूरत का जिक्र किया गया है। भाजपा ने नगर निगमों की सभी बड़ी परियोजनाओं को तीसरे पक्ष से ऑडिट कराने का वादा कर भ्रष्टाचार के आरोप का हल करने की कोशिश की है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मोदी ने सूरत में विशाल रोड शो से चुनावी बिगूल फूंका