भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या एवं सतीश पूनिया हिरासत में, करौली जाने की कर रहे थे कोशिश
जयपुर। राजस्थान के सांप्रदायिक हिंसा प्रभावित शहर करौली जाने की कोशिश कर रहे भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया को बुधवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने इन सबको दौसा बॉर्डर पर ही रोक लिया।
सूर्या एवं पूनिया हिंसा प्रभावित करौली की यात्रा पर जा रहे थे, मगर पुलिस ने दौसा बॉर्डर पर ही दोनों नेताओं सहित कई अन्य कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में ले लिया।
बॉर्डर पर रोके जाने के बाद सूर्या ने कहा कि की यात्रा पर जा रहे तेजस्वी सूर्या ने कहा कि इस वक्त हम जहां पर वहां धारा 144 लागू नहीं है। सूर्या ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की सरकार ने उन्हें कौरली जाने से रोका है। भाजपा ने हिंसा को लेकर न्याय यात्रा निकाली थी।
सख्त कार्रवाई करेंगे : दूसरी ओर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां-जहां राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं, वहां रामनवमी पर दंगे भड़के। उन्होंने कहा कि राजस्थान में यदि किसी ने कुछ भी किया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।