• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. BJP leaders son beats lady officer
Written By
Last Modified: शाहजहांपुर , गुरुवार, 9 मार्च 2017 (14:39 IST)

भाजपा नेता के बेटे ने महिला दरोगा को पीटा

भाजपा नेता का बेटा
शाहजहांपुर। उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर जिले में पुवायां सीट से भाजपा प्रत्याशी पूर्व विधायक चेतराम के बेटे तथा उसके साथियों को एक महिला दरोगा तथा साथी कांस्टेबल की लाठी-डंडों से पिटाई करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
 
पुलिस अधीक्षक कमल किशोर ने गुरुवार को यहां बताया कि दरोगा सुषमा यादव और कांस्टेबल अजय मलिक बुधवार को रात टाउन हॉल चौराहे पर वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक वाहन को रोका। उसके चालक ने खुद को पूर्व विधायक चेतराम का बेटा बताया। चेतराम पुवायां विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार भी हैं।
 
किशोर ने बताया कि चालक वाहन के कागजात नहीं दिखा सका, मगर उसे जाने दिया गया। कुछ ही देर बाद एक लग्जरी गाड़ी में सवार कई लोग आए और दरोगा सुषमा तथा कांस्टेबल मलिक को लाठी-डंडों से पीटने लगे जिससे वे दोनों घायल हो गए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर पूर्व विधायक के पुत्र अनुज तथा उसके दोस्तों अभिषेक और मुकेश को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
(भाषा) 
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी बोले, जीएसटी पर मिलेगी कामयाबी