सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. BJP leader shares video of nana patole with women
Written By
Last Modified: गुरुवार, 21 जुलाई 2022 (10:05 IST)

भाजपा नेता ने शेयर किया नाना पटोले का महिला के साथ वीडियो, पूछा सवाल

भाजपा नेता ने शेयर किया नाना पटोले का महिला के साथ वीडियो, पूछा सवाल - BJP leader shares video of nana patole with women
मुंबई। भाजपा नेता चित्रा वाघ ने महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का एक महिला के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में नाना पटोले एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे हैं।
 
चित्रा वाघ ने ट्वीटर पर वीडियो शेयर करते हुए दावा किया है कि ये वीडियो मेघालय के चेरापूंजी स्थित पॉलो आर्चिड होटल का है। बीजेपी नेता ने नाना पटोले से सवाल पूछा, 'क्या नाना… तुम भी जंगल में और होटल में'।
 
भाजपा नेता वाघ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर उन्हें भी आश्चर्य हुआ। उन्होंने इस वीडियो की कई बार जांच की। उन्होंने नाना पटोले से सवाल किया कि वास्तव में यह क्या है।
 
इस बीच पटोले ने इस वीडियो को भाजपा द्वारा किया गया 'चरित्र हनन' बताया। उन्होंने अपनी कानूनी टीम से वीडियो की जांच करने और वाघ के खिलाफ उचित कार्रवाई करने को कहा है। 
ये भी पढ़ें
राष्‍ट्रपति चुनाव: कुछ ही देर में शुरू होगी मतगणना, भाजपा ने की जश्न की तैयारी (Live Updates)