शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. bjp leader arrested in betting on ipl match in mathura
Written By
Last Modified: रविवार, 5 मई 2019 (07:29 IST)

मथुरा में आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहा था भाजपा नेता, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मथुरा में आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहा था भाजपा नेता, पुलिस ने किया गिरफ्तार - bjp leader arrested in betting on ipl match in mathura
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में शनिवार को पुलिस ने आइपीएल मैच पर सट्टा लगाते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें भाजपा का एक वरिष्ठ नेता भी शामिल है।
 
कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर श्रीकृष्ण कुमार तिवारी ने एक सूचना के आधार पर सर्विलांस टीम के साथ मोती मंजिल मार्केट कंपाउण्ड पर छापा मारा तो वहां पांच युवक सट्टा लगाते मिले। जिनसे 18 हजार 120 रुपए, पांच मोबाइल फोन तथा कुछ अन्य सामान बरामद हुआ। पकड़े गए सट्टेबाजों के नाम भूपेंद्र चौधरी, धर्मेंद्र चौधरी, कोमल सिंह, सतीश चौधरी व ब्रजेश बताए गए हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि भूपेंद्र चौधरी भारतीय जनता युवा मोर्चा के बृज प्रांत अध्यक्ष एवं भाजपा का जिला महामंत्री रह चुका है। वह इन दिनों जिला क्रय-विक्रय सहकारी समिति का अध्यक्ष भी है।
 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया, 'जनपद में सट्टेबाजी और अन्य किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को संचालित करने की छूट नहीं दी जाएगी। फिर चाहे वह किसी भी राजनीतिक दल से संबंधित व्यक्ति ही क्यों न हो।' (भाषा)