भाजपा का आरोप, बिजली-पानी पर धमका रहे हैं केजरीवाल
नई दिल्ली। निगम चुनाव के लिए रविवार को भाजपा का संकल्प पत्र जारी करने के मौके पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में केजरीवाल के फोटो वाले होर्डिंग्स में कहा गया है कि भाजपा के विजयी होने पर दिल्ली में बिजली, पानी महंगा हो जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इसे केजरीवाल का आपराधिक षड्यंत्र करार दिया।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल निगम चुनाव में पार्टी की संभावित पराजय को देखकर हताश हो गए हैं और बौखलाहट में इस तरह के होर्डिंग्स लगाकर दिल्ली की जनता को भ्रमित करने में जुटे हुए हैं। उनका यह मंसूबा कभी भी सफल नहीं होगा।
तिवारी ने कहा कि केजरीवाल ऐसे होर्डिंग्स लगाकर दिल्ली की जनता को खुलेआम धमकी दे रहे हैं। भाजपा ने इसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है और केजरीवाल के झूठ का भंडाफोड़ करेगी। उन्होंने कहा कि बिजली और पानी निगमों के अधीन आता ही नहीं है, तो इसकी दरें बढ़ाने का फैसला कैसे ले सकती हैं।
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा के चुनाव में आप ने सत्ता में आने पर बिजली की दरें आधी करने और पानी मुक्त करने का वादा किया था। प्रचंड बहुमत मिलने के बाद आप ने 20 हजार लीटर मासिक खपत तक पानी मुक्त किया था और बिजली की दरों में भी राहत दी थी। पार्टी ने निगम चुनावों में विजयी होने पर रिहायशी संपत्ति कर माफ करने का वादा किया है।
केन्द्रीय मंत्री और दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. हर्षवर्द्धन ने कहा कि केजरीवाल निगम में पार्टी की संभावित हार को भांपते हुए हताश हो गए हैं और निराशा में ऐसे होर्डिंग्स लगवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता अब श्री केजरीवाल के झांसे में नहीं आने वाली है।
चांदनी चौक से सांसद डॉ हर्षवर्द्धन कहा कि राजधानी के लोगों ने केजरीवाल सरकार का पिछले दो वर्ष का कार्यकाल देख लिया है। सत्ता में आने के बाद केजरीवाल ने काम करने की बजाय केन्द्र से लड़ाई पर अधिक जोर दिया और राजधानी में विकास के कार्य बुरी तरह ठप हो गए।
जनता ने राजौरी गार्डन विधानसभा के उपचुनाव में केजरीवाल को इसका जवाब दे दिया। आप पार्टी के उम्मीदवार हरजीत सिंह अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए। इसके बाद से केजरीवाल निगम चुनाव को लेकर बुरी तरह हताश है और झूठे बोलने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे। (भाषा)