बिटकॉइन मामले में बड़ा खुलासा, पूर्व विधायक पर कसा शिकंजा
गांधीनगर। गुजरात में सनसनीखेज बिटकॉइन मामले में कुछ नए खुलासे होने के साथ ही इस मामले के संदिग्ध पूर्व विधायक नलिन कोटडिया के खिलाफ शिकंजा और भी कसता नजर आ रहा है।
उधर गिरफ्तारी के डर से भूमिगत हुए कोटडिया ने एक बयान जारी कर आरोप लगाया कि इस मामले में कुछ बड़े लोग उन्हें फंसाना चाहते हैं और यहां तक कि उनका एनकाउंटर भी किया जा सकता है।
इस मामले की जांच कर रही सीआईडी क्राइम ने कोटडिया के करीबी समझे जाने वाले राजकोट के ननकुभाई अहिर को पकड़ कर उनके पास से 25 लाख रुपए की नकदी बरामद की है। यह पैसे इस मामले में पहले ही गिरफ्तार मुख्य साजिशकर्ता किरीट पालडिया ने कोटडिया के लिए दी जाने वाली कुल 66 लाख रुपए की राशि के हिस्से के तौर पर फरवरी में भेजे थे।
इसके अलावा अलग से 10 लाख रुपए भी भेजे गए थे। सीआईडी क्राइम के डीआईजी दीपंकर त्रिवेदी ने बताया कि इस मामले में कोटडिया के साले की भी भूमिका को लेकर उनसे पूछताछ होनी है पर उनका भी कुछ अता पता नहीं है।
ज्ञातव्य है कि यह मामला सूरत के बिल्डर शैलेश भट्ट ने दायर किया था। उनका आरोप था कि उनके पूर्व कारोबारी भागीदार पालडिया और कोटडिया के इशारे पर उन्हें फरवरी में अमरेली पुलिस ने अगवा किया था और उनसे 12 करोड़ रुपए कीमत के बिटकॉइन हड़प लिए गए थे।
इस मामले में अमरेली के तत्कालीन एसपी जगदीश पटेल, एलसीबी के इंस्पेक्टर अनंत पटेल को भी पहले ही पकड़ा जा चुका है। बार-बार समन के बावजूद कोटडिया अब तक पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए हैं। (वार्ता)