गुरुवार, 31 जुलाई 2025
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Bihar's Motihari stunned by bomb blasts
Written By
Last Updated : मंगलवार, 29 मार्च 2022 (19:56 IST)

BIHAR: मोतिहारी के एक घर में हुआ बम धमाका, किसी बड़ी साजिश की थी आशंका

bomb blast
मोतिहारी (बिहार)। बिहार के मोतिहारी में एक घर में बनाकर रखे गए 2 बमों में अचानक धमाका हो गया जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक किसी बड़ी साजिश की तैयारी चल रही थी। पुलिस ने मौके से 5 जिंदा बम और कारतूस भी बरामद किए हैं।

 
ये धमाका एक घर में हुआ और रिपोर्ट के मुताबिक आपराधिक साजिश को अंजाम देने के लिए घर में रखे गए 2 बमों में अचानक धमाका हो गया। घटना के बाद विकास यादव घर छोड़कर फरार हो गया। धमाके की सूचना मिलने के बाद नगर थाने की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और वहां से 5 जिंदा बम और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।(फ़ाइल चित्र)
ये भी पढ़ें
पंजाब के स्कूल-कॉलेज के शिक्षकों के लिए खुशखबरी, CM भगवंत मान ने किया बड़ा ऐलान