रविवार, 6 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. bihar board 10th results : 81.04 percent students pass
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 31 मार्च 2023 (16:06 IST)

Bihar Board 10th results: 81.04 फीसदी बच्चे पास, मोहम्मद रुमान अशरफ ने किया टॉप

Bihar Board 10th results: 81.04 फीसदी बच्चे पास, मोहम्मद रुमान अशरफ ने किया टॉप - bihar board 10th results : 81.04 percent students pass
पटना। बिहार विद्यालयी परीक्षा समिति (BSEB) ने शुक्रवार को 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए। परीक्षा में 81.04 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
 
परीक्षा में शेखपुरा के मोहम्मद रुमान अशरफ ने 489 अंकों के साथ टॉप किया है। भोजपुर की नम्रता कुमारी दूसरे स्थान पर और औरंगाबाद की अनुपमा ज्ञानी तीसरे स्थान पर रहीं। दोनों ने 486 अंक प्राप्त किए।
 
परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या secondary.biharboardonline.com पर देखे जा सकते हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta