रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. mosquito coil kills 6 people in delhi
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 31 मार्च 2023 (13:31 IST)

महंगा पड़ा मच्छर मारने की कॉइल जलाकर सोना, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

delhi
नई दिल्ली। दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में एक परिवार को मच्छर मारने की कॉइल जलाकर सोना खासा महंगा पड़ गया। कॉइल गद्दे पर गिर गई और घर में आग लग गई। जहरीले धुंए की वजह से घर में सो रहे 6 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई।
 
इस दिल दहला देने वाले हादसे में घायल हुए परिवार के 2 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पूर्व) जॉय टिर्की ने बताया कि पुलिस को सुबह करीब नौ बजे सूचना मिली कि शास्त्री पार्क के मच्छी मार्केट में मजार वाला रोड पर एक घर में आग लग गई। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस को पता चला कि 9 लोगों को जगप्रवेश चंद्र हॉस्पिटल ले जाया गया है।
 
उल्लेखनीय है कि देश में बड़ी संख्‍या में लोग मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए इस कॉइल का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि इस धुंआ सेहत के लिए खतरनाक बताया जाता है। इससे फेफड़ों को भी नुकसान पहुंचता है।