शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Bihar Assembly Elections 2020
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 सितम्बर 2020 (10:57 IST)

बिहार विधानसभा चुनाव : कांग्रेस मैदान में, वीडियो कॉन्फ्रेंस से विशाल सम्मेलन की शुरुआत

बिहार विधानसभा चुनाव : कांग्रेस मैदान में, वीडियो कॉन्फ्रेंस से विशाल सम्मेलन की शुरुआत - Bihar Assembly Elections 2020
पटना। विधानसभा चुनाव से पहले जनता के बीच पहुंचने के मकसद से कांग्रेस सोमवार को बिहार में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एक विशाल सम्मेलन की शुरुआत करेगी। पार्टी के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने रविवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर 'बिहार क्रांति वर्चुअल महासम्मेलन' की शुरुआत पश्चिम चंपारण जिले से की जाएगी।
 
राठौड़ ने कहा कि इसका आयोजन प्रत्येक विधानसभावार 2 चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में 16 सितंबर तक उत्तरी बिहार के 19 जिलों की 84 विधानसभा सीटों पर इसका आयोजन होगा। दक्षिणी बिहार के 19 जिलों में होने वाले सम्मेलन की तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी।
 
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं बिहार प्रभारी शक्तिसिंह गोहिल और सचिव अजय कपूर समेत कई वरिष्ठ नेता नई दिल्ली से सम्मेलन को संबोधित करेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
डीजल सस्ता व पेट्रोल के दाम स्थिर, जानिए 4 महानगरों में क्या रहे भाव