बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Big decision of Punjab government, old pension system will be restored
Written By
Last Modified: सोमवार, 19 सितम्बर 2022 (14:21 IST)

पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, बहाल होगी पुरानी पेंशन प्रणाली

पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, बहाल होगी पुरानी पेंशन प्रणाली - Big decision of Punjab government, old pension system will be restored
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने राज्‍य में सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन प्रणाली को बहाल करने का बड़ा फैसला लिया है। इस संबंध में मुख्‍यमंत्री ने पंजाब के मुख्य सचिव को पुरानी पेंशन प्रणाली की बहाली पर काम करने के लिए निर्देश दिए हैं।

खबरों के अनुसार, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आने वाले समय में पंजाब सरकार पुरानी पेंशन बहाली पर काम करेगी। उन्‍होंने कहा, पुरानी पेंशन बहाली के अपने वादे को पूरा करने के लिए आम आदमी पार्टी सरकार पूरी तरह से वचनबद्ध है।

उन्‍होंने कहा, पंजाब सरकार में कार्यरत कर्मचारी लगातार पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं। उन्‍होंने यह भी दोहराया कि चुनावों के समय आम आदमी पार्टी ने सरकारी कर्मचारियों से पुरानी पेंशन प्रणाली को बहाल करने का वादा किया था।

पंजाब में पुरानी पेंशन प्रणाली की बहाली को लेकर मुख्‍यमंत्री भगवंत मान के फैसले पर दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रिट्वीट करते हुए कहा- बहुत खूब! एक महान निर्णय। देशभर के सभी सरकारी कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना को बहाल करवाना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें
विधानसभा परिसर में गाय लेकर पहुंचे BJP विधायक, जानिए क्‍या है मामला...