शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Bhairamgarh, Bijapur, 2 Naxalites killed
Written By रवि भोई
Last Modified: शुक्रवार, 5 मई 2017 (01:06 IST)

भैरमगढ़ क्षेत्र में 2 वर्दीधारी नक्सली के शव बरामद

भैरमगढ़ क्षेत्र में 2 वर्दीधारी नक्सली के शव बरामद - Bhairamgarh, Bijapur, 2 Naxalites killed
बीजापुर। बीजापुर जिला के भैरमगढ़, जंगला, बांगापाल क्षेत्र में संचालित नक्सल विरोधी अभियान के दौरान इंद्रावती नदी के ऊपर कोलनार और आदावाड़ा में पुलिस-नक्सली के बीच मुठभेड़ हुई। लगभग 2 घंटे चली मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्चिंग दौरान 2 नक्सली के शव बरामद किए गए। 
 
घटना स्थल में 2 भरमार बंदूक, 2 टिफिन बम एवं भारी मात्रा में विस्फोटक सामान बरामद की किया गया। इस अभियान में  भैरमगढ़, जांगला, बांगापाल थाना बल के अलावा सीआरपीएफ 199वीं वाहनी के बल सम्मिलित रहे।  यह जानकारी बस्तर रेंजे के पुलिस महानिरीक्षक ने दी। 
ये भी पढ़ें
गिरफ्तार तीन आईएसआई एजेंट ने किया खुलासा, भारत स्थित पाक दूतावास से जुड़े थे तार