मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Bhagat Singh Punjab Haryana High Court
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 मई 2017 (21:07 IST)

भगत सिंह की पिस्तौल वापस पंजाब आई

भगत सिंह की पिस्तौल वापस पंजाब आई - Bhagat Singh Punjab Haryana High Court
चंडीगढ़। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय को जानकारी दी गई कि स्वतंत्रता सेनानी भगतसिंह की वह पिस्तौल पंजाब में वापस आ गई है जिससे उन्होंने वर्ष 1928 में ब्रिटिश पुलिस अधिकारी जेपी सांडर्स को गोली मारी थी।
 
इसे फिरोजपुर जिले के हुसैनीवाला में शहीद स्मारक में प्रदर्शन के लिए रखा जाएगा। यह पिस्तौल इंदौर में सीमा सुरक्षा बल के ‘सेंट्रल स्कूल आफ वैपन्स एंड टैक्टिक्स’ (सीएसडब्ल्यूटी) में रखी हुई थी। अब इसे पंजाब में बीएसएफ मुख्यालय भेज दिया गया है।
 
अधिवक्ता हरिचंद अरोड़ा की जनहित याचिका के जवाब में सीएसडब्ल्यूटी, बीएसएफ के डीआईजी अरुण कुमार ताम्बे ने कहा कि पिस्तौल 25 अप्रैल 2017 को पंजाब में वापस आ गई। पंजाब में पिस्तौल वापस आने के जिक्र वाला हलफनामा बीएसएफ ने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में न्यायमूर्ति एसएस सारों और न्यायमूर्ति दर्शन सिंह की अदालत में दायर किया।  (भाषा)
ये भी पढ़ें
मासिक धर्म के बारे में लड़कों को जागरूक करने की आवश्यकता : सिसौदिया