सावधान! बाजार में आया 2 हजार का नकली नोट, ऐसे पहचानेंं असली को...
नकली नोट बनाने वाले इतने शातिर हैं कि जैसे ही सरकार ने 500-1000 रुपए के नोट बंद करने का फैसला लिया, उसके तुरंत बाद 2000 का भी जाली नोट बाजार में आ गया है। शनिवार को कर्नाटक के चिकमंगलूर में जालसाज ने किसान को 2000 के जाली नोट थमा दिए। हालांकि शक होने उसने पुलिस को सूचना दी और जांच में सामने आया कि इन्हें असली नोट की कलर फोटोकॉपी के जरिए बनाया गया था।
क्या है मामला : स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चिकमंगलूर में एक किसान अशोक बाजार में प्याज बेच रहा था तभी एक व्यक्ति ने प्याज खरीदकर 2000 के नोट दिए। उसने कहा कि ये बैंक से जारी असली और नए नोट हैं। खुश होकर किसान ने जब अपने दोस्तों को नोट दिखाया तो मालूम हुआ कि ये असली नोट की फोटो कॉपी हैं।
इस खबर के बाद लोग 2 हजार रुपए के लेन-देन में काफी सावधानी बरत रहे हैं। इस मामले के बाद पुलिस ने भी अपील की है कि सिर्फ बैंक से लें 2000 का नोट और यदि ऐसा कोई मामला आए तो तुरंत सूचना दें। नकली नोट का रंग काफी हद तक नए नोट जैसा है। साइज फिक्स करने के लिए नोट को कैंची से काटा गया है।
चिकमंगलूर एसपी अन्नामलाई ने कहा, 'ये असली नोट की फोटोकॉपी थीं। कोई भी आसानी से पहचान सकता है। अज्ञात शख्स के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।
आइए जानते हैं कि नए नोट के खास फीचर क्या हैं जिससे आप धोखाधड़ी से बच जाएं। RBI ने बताए हैं नए नोट के ये फीचर...
- आरबीआई ने 500 और 2000 के नए नोट के 17 फीचर्स बताए हैं। दो हजार रुपए का नया करेंसी नोट मैजेंटा (गहरा गुलाबी) रंग का है। इसमें महात्मा गांधी की नई सीरीज वाली फोटो है। आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के सिग्नेचर हैं। पीछे की प्रिंटिंग ईयर '2016' है। मंगलयान की फोटो भी है।
जानें नए 2000 के नोट की खासियत
आरबीआई ने 500 और 2000 के नए नोट के 17 फीचर्स बताए हैं। दो हजार रुपए का नया करेंसी नोट मैजेंटा (गहरा गुलाबी) रंग का है। इसमें महात्मा गांधी की नई सीरीज वाली फोटो है। आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के सिग्नेचर हैं। पीछे की प्रिंटिंग ईयर '2016' है। मंगलयान की फोटो भी है। अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें
जानें नए 2000 के नोट की खासियत