शनिवार, 12 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Bengal guv criticises CM for not sending technical report along with anti rape Bill
Last Updated : शुक्रवार, 6 सितम्बर 2024 (07:44 IST)

ममता सरकार ने नहीं भेजी तकनीकी रिपोर्ट, राज्यपाल ने नहीं दी एंटी रेप बिल को मंजूरी

cv ananda bose and mamata banerjee
anti rape bill : ममता सरकार द्वारा तकनीकी रिपोर्ट नहीं भेजे जाने से नाराज पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी आनंद बोस ने एंटी रेप बिल को मंजूरी नहीं दी। उन्होंने ममता बनर्जी प्रशासन की आलोचना करते हुए कहा कि वह हाल ही में पारित बलात्कार रोधी विधेयक के साथ तकनीकी रिपोर्ट भेजने में विफल रही है, जो इसे मंजूरी देने के लिए आवश्यक है। ALSO READ: बंगाल विधानसभा में एंटी रेप बिल पास, CM ममता ने कहा - क्या होगा अगर मैं प्रधानमंत्री, गृहमंत्री के खिलाफ नारे लगाऊं
 
बोस ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल विधानसभा में पारित हुए विधेयकों के साथ तकनीकी रिपोर्ट न भेजना और फिर उन्हें मंजूरी न देने के लिए राज्यपाल कार्यालय को दोषी ठहराना एक नियमित प्रक्रिया बन गई है, इससे वह बहुत निराश हैं।
 
राजभवन के अधिकारी ने कहा कि राज्यपाल ने अपराजिता विधेयक के साथ तकनीकी रिपोर्ट न भेजने के लिए राज्य प्रशासन की आलोचना की। नियम के अनुसार, विधेयक पर सहमति देने से पहले राज्य सरकार के लिए तकनीकी रिपोर्ट भेजना अनिवार्य है।
 
उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है कि सरकार ने तकनीकी रिपोर्ट नहीं भेजी और फिर विधेयकों को मंजूरी न देने के लिए राजभवन को दोषी ठहराया है। राज्यपाल ने ममता बनर्जी सरकार को इस तरह के महत्वपूर्ण मामलों में तैयारी न करने के लिए भी फटकार लगाई।
 
राजभवन के अधिकारी ने राज्यपाल बोस के हवाले से कहा कि अपराजिता विधेयक आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और अरुणाचल प्रदेश द्वारा पारित इसी प्रकार के विधेयकों की नकल लगता है।
edited by : Nrapendra Gupta