शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Bengal assembly
Written By
Last Updated :कोलकाता , गुरुवार, 8 दिसंबर 2016 (09:48 IST)

बंगाल विधानसभा में नोट बंदी के खिलाफ प्रस्ताव स्वीकार

बंगाल विधानसभा में नोट बंदी के खिलाफ प्रस्ताव स्वीकार - Bengal assembly
कोलकाता। बंगाल विधानसभा में बुधवार को सत्तारूढ तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व में नोटबंदी के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया गया। हालांकि उसे कांग्रेस और वामदलों का समर्थन हासिल नहीं  हुआ जो राष्ट्रीय स्तर पर मोदी सरकार द्वारा किए गए फैसले का विरोध करते हुए उसके साथ हैं।
 
राज्य राजनीति में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के साथ टकराव ने कांग्रेस और वामदलों को इस प्रस्ताव का समर्थन करने से उन्हें रोक दिया। इस प्रस्ताव का ध्वनि मत से पारित किया गया।
 
कांग्रेस और वामदलों ने दावा किया कि वे इस प्रस्ताव का समर्थन नहीं कर सकते थे क्योंकि तृणमूल प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नोटबंदी के फैसले की वापसी चाहती हैं जबकि वे इसे लागू करने के तरीके के खिलाफ हैं।
 
तृणमूल सरकार ने सोमवार को नोटबंदी पर चर्चा के लिए प्रस्ताव पेश किया था जिसे संसदीय कार्य मंत्री पार्थ चटर्जी ने पेश किया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
उत्तर भारत में कोहरे का कहर, 21 मरे, 100 से ज्यादा ट्रेनों पर असर