शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Bar owner, alcohol, alcoholic
Written By
Last Modified: शनिवार, 6 मई 2017 (19:47 IST)

अब नशे में धुत ग्राहकों को घर पहुंचाएंगे बार मालिक

अब नशे में धुत ग्राहकों को घर पहुंचाएंगे बार मालिक - Bar owner, alcohol, alcoholic
कोलकाता। शहर के बार मालिकों को अब सांस की जांच करने वाले उपकरण रखने होंगे और नशे में धुत ग्राहकों को घर पहुंचाने के लिए अलग चालकों का एक पूल तैयार रखना होगा।
 
शहर की पुलिस ने लालबाजार पुलिस मुख्यालय में 30 प्रमुख बार, रेस्त्रां, क्लबों के मालिकों के साथ की गई  बैठक के दौरान ये निर्देश दिए। ये वे बार, रेस्त्रां, क्लब हैं जिन्होंने (शराब परोसने के लिए) अपने परिसर को देर से, मध्यरात्रि के बाद बंद करने की मंजूरी मांगी थी।
 
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (1) विनीत गोयल ने कहा, शराब पीकर गाड़ी चलाने एवं सड़क सुरक्षा की समस्या को रोकने में पुलिस की मदद करने के लिए इन प्रतिष्ठानों को अपने परिसरों में सांस की जांच करने वाले उपकरण रखने और परिसर से निकलने से पहले शराब में धुत चालकों की सांस की जांच कराने का निर्देश दिया गया। 
 
गोयल ने कहा, उन्हें तय सीमा के अनुरूप वाहन चलाने के लिए अनुपयुक्त पाए जाने वाले ग्राहकों को घर पहुंचाने के लिए अलग वाहन चालकों का एक पूल तैयार रखने का कहा गया। पुलिस ने बार मालिकों को एक संगठित संरचना के निर्माण के लिए ओला, उबर आदि जैसी टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनियों की मदद लेने को भी कहा।
 
बार मालिकों को तमाम निर्देशों का पालन करने के लिए 15 दिन दिए गए हैं। ऐसी संभावना है कि निर्देश का पालन ना किए जाने पर देर से परिसर बंद करने की मंजूरी नहीं दी जाएगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पाक में लीक हुआ प्रश्नपत्र, मंत्री ने इस तरह मढ़ा भारत पर दोष