• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Question Paper leaked in Pakistan, Minister blames India in this way
Written By
Last Modified: कराची , शनिवार, 6 मई 2017 (20:01 IST)

पाक में लीक हुआ प्रश्नपत्र, मंत्री ने इस तरह मढ़ा भारत पर दोष

Question Paper
कराची। पाकिस्तान के एक मंत्री ने शनिवार को दावा किया कि सिंध प्रांत में इंटरमीडिएट स्तर की परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक करने के लिए भारतीय सिमकार्ड का इस्तेमाल किया गया था।
 
प्रांतीय शिक्षा मंत्री जाम महताब दहर ने यह दावा उस वक्त किया है जब इंटरमीडिएट स्तर की परीक्षा का प्रश्नपत्र परीक्षा से 40 मिनट पहले ही सोशल मीडिया में आ गया था।
 
उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच से दिखता है कि प्रश्नपत्रों को लीक करने के लिए भारतीय मोबाइल फोन के सिम का इस्तेमाल किया गया।
 
शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है और सरकार ने संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) और आतंकवाद निरोधक विभाग से कहा कि वे मदद करें। (भाषा)  
ये भी पढ़ें
सुशासन के लिए नेताओं का भी कार्यकाल निश्चित हो : विवेक तनखा