बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Bank of Tomato
Written By
Last Modified: चंडीगढ , रविवार, 30 जुलाई 2017 (08:15 IST)

महंगा हुआ टमाटर, खुला बैंक, अब मिलेगा लोन...

Bank of Tomato
चंडीगढ। कांग्रेस ने शनिवार को चंडीगढ़ में टमाटर की बढ़ती कीमतों के खिलाफ अनूठा प्रदर्शन किया तथा यहां स्टेट बैंक ऑफ टमाटर खोलने की घोषणा की जिसमें लोगों को टमाटर खरीदने के लिए लोन देने और टमाटर रखने के लिए लॉकर का भी प्रावधान है। 
 
स्टेट बैंक ऑफ टमाटर को खोलने की घोषणा करते हुए पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि पिछले 3 वर्षों से महंगाई बेकाबू में है। चाहे पेट्रोलियम पदार्थ हों या दालों, सब्जियों के दाम हों। सभी वस्तुओं के दाम आसमान को छू रहे हैं और नरेंद्र मोदी सरकार उस पर काबू पाने में पूरी तरह विफल है।
 
कांग्रेस सचिव यादविंदर मेहता ने स्ट्रेट बैंक ऑफ टमाटर के ऑफरों की जानकारी देते हुए बताया कि बैंक में एक किलो टमाटर जमा कराने के बदले छह महीने बाद छह किलो टमाटर देने का प्रावधान है। इसके साथ ही टमाटर लॉकर में रखने तथा टमाटर खरीद नहीं पाने वालों को बिना व्याज के लोन आसान किस्तों पर देने की सुविधा है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी...