मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi Mann ki baat
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 30 जुलाई 2017 (11:50 IST)

'मन की बात' में पीएम मोदी के भाषण से जुड़ी खास बातें...

'मन की बात' में पीएम मोदी के भाषण से जुड़ी खास बातें... - Narendra Modi Mann ki baat
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को एक बार फिर आकाशवाणी पर अपने मासिक कार्यक्रम 'मन की बात' में देशवासियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा...

* पहली बार देश ने क्रिकेट की हार का बोझ अपने ऊपर लिया। 
* भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सदस्यों से मैंने मुलाकात की। 
* हमारी बेटियां देश का नाम लगातार रोशन कर रही हैं। 
* भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने देश का गौरव बढ़ाया। 
* मिट्टी के गणेश से उत्सव मनाएं, इससे गरीबों का भला होगा। 
* इस बार मैं इकोफ्रेंडली गणेश उत्सव बनाने की अपील करता हूं।
* कोशिश करूंगा कि केवल 50 मिनट तक ही बोलूं, देखते हैं कि हो पाता है या नहीं। 
* मैं कोशिश करूंगा कि इस बार 15 अगस्त को छोटा भाषण दूं। 
* 15 अगस्त को लाल किले से 125 करोड़ लोगों की आवाज गूंजती है। 
* आइए, हम मनाएं 'संप्रदायवाद भारत छोड़ो'। 
* भारत के युवाओं से मैं कहता हूं कि नए आइडिए से पूरे देश को जोड़ें। 
* आज आवश्यकता नए भारत के साथ जुड़ने की है, जुटने की है। 
* 2017 से 2022 देश के भविष्य के लिए निर्णायक 5 साल बन सकते हैं। 
* गरीबी, भ्रष्टाचार, जातिवाद और आतंकवाद से लड़ने का संकल्प लें। 
* संकल्प से सिद्धि का एक अभियान चलाएं। 
* 9 अगस्त को देश के लिए संकल्प दिवस बनाएं। 
* 1942 से 1947 देश के लिए निर्णायक 5 साल बने। 
* स्वतंत्रता आंदोलन 1857 से शुरू हुआ। पीढ़ियां आती गईं और आंदोलन से जुड़ती गईं। 
* असहयोग आंदोलन और भारत छोड़ो आंदोलन महात्मा गांधी के दो अलग-अलग रूप। 
* भारत छोड़ो आंदोलन ने देश को अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलित किया।
* डॉ. यूसुफ अली ने 'भारत छोड़ो' का नारा दिया। 
* इस बार हम 'भारत छोड़ो' आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ मनाने जा रहे हैं। 
* अगस्त का महीना क्रांति का महीना होता है। 
* जीएसटी एक प्रकार से सामाजिक सुधार का भी आंदोलन है। 
* जीएसटी लागू किया, अब इसकी जिम्मेदारी राज्यों की। 
* 'वन नेशन, वन टैक्स' का सपना पूरा हुआ। 
* इतने बड़े देश में जीएसटी लागू करना पू‍री दुनिया के लिए केस स्टडी बनेगा। 
* जीएसटी सामूहिक सफलता का बड़ा उदाहरण। 
* जीएसटी से कई वस्तुओं के दाम कम हुए। 
* गुरुग्राम की नीतू गर्ग ने जीएसटी को लेकर सवाल पूछा। 
* जीएसटी से ग्राहकों का व्यापारी में भरोसा बढ़ा।
* रक्षाबंधन पर हाथ से बनी राखी का इस्तेमाल करें। 
* जीएसटी से अर्थव्यवस्था को ताकत मिली। 
* जीएसटी को लेकर लोग खुशी और जिज्ञासा दोनों जताते हैं। 
* जीएसटी का बोझ गरीबों पर नहीं।
* जीएसटी लागू होना ऐतिहासिक उपलब्धि। 
* इस बार 'मन की बात' में मुझे जीएसटी को लेकर सबसे ज्यादा फोन आए। 
* मन की बात के लिए मुझसे ज्यादा जनता तैयारी करती है। 
* बाढ़ से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। 
* बदलते मौसम चक्र और पर्यावरण में बदलाव से प्राकृतिक आपदा।
* केंद्र और राज्य सरकारें बाढ़ पीड़ितों तक मदद पहुंचा रहे हैं। 
* बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है। 
* अगर बारिश ने विकराल रूप ले लिया तो वह विनाशकारी हो जाती है।
* व्यापक स्तर पर राहत कार्य किए जा रहे हैं। 
* गुजरात, राजस्थान को प्राकृतिक आपदा झेलनी पड़ी। 
* प्रकृति हमें जीवन देती है, पालती है और विनाश भी करती है। 
* बारिश का समय सबके लिए अच्छा होता है।
ये भी पढ़ें
बाढ़ से हाल बेहाल, कांग्रेस ने पीएम मोदी पर लगाया यह गंभीर आरोप