शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Bank account of SSB jawan hacked, Rs 2.78 lakh missing
Written By
Last Modified: गुरुवार, 31 दिसंबर 2020 (16:39 IST)

एसएसबी जवान का बैंक खाता किया हैक, 2.78 लाख रुपए गायब

एसएसबी जवान का बैंक खाता किया हैक, 2.78 लाख रुपए गायब - Bank account of SSB jawan hacked, Rs 2.78 lakh missing
नई दिल्ली। साइबर अपराधियों द्वारा अपने बैंक खाते को हैक किए जाने के बाद उत्तर प्रदेश में एक बटालियन में तैनात एसएसबी के एक जवान को 2.78 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि कांस्टेबल रैंक का जवान यूनिट के नाई के रूप में काम कर रहा है और उसके बचत बैंक खाते में से 61 बार लेनदेन कर 2.78 लाख रुपए निकाल लिए गए। अधिकारियों ने कहा कि जवान के खाते से, हैक होने के बाद कुल 2,78,540 रुपए निकाल लिए गए हैं। पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है और जांच की जा रही है।

नेपाल और भूटान के साथ भारतीय मोर्चों पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने अपनी सभी क्षेत्रीय इकाइयों और प्रतिष्ठानों से साइबर सुरक्षा जागरूकता को बढ़ाने और इस संदर्भ में जारी दिशा-निर्देशों को कड़ाई से लागू करने के लिए कहा है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Flashback 2020: झारखंड 2020 में बना बलात्कार के बढ़ते मामलों, कोविड 19 से संघर्ष और प्रवासी संकट का गवाह