Last Modified: बलिया ,
शनिवार, 28 जनवरी 2017 (14:57 IST)
बैंक की कतार में खड़े व्यक्ति की करंट लगने से मौत
बलिया (उत्तरप्रदेश)। उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के सहतवार थाना क्षेत्र में एक बैंक की कतार में खड़े व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि डुमरी गांव निवासी पूरनमासी (52) शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक की कतार में खड़े थे। उन्होंने बैंक के ट्रांसफॉर्मर की ट्रॉली पर बैग रखा तो अचानक करंट लग गया। पुलिस के अनुसार पूरनमासी की मौके पर ही मौत हो गई। (भाषा)