गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. bachcha chor : mob beats 4 sages in sangli
Written By
Last Updated : बुधवार, 14 सितम्बर 2022 (12:09 IST)

पालघर जैसी घटना होने से बची : यूपी से आए 4 साधुओं को भीड़ ने समझा बच्चा चोर, लाठी-डंडों से जमकर पीटा

पालघर जैसी घटना होने से बची : यूपी से आए 4 साधुओं को भीड़ ने समझा बच्चा चोर, लाठी-डंडों से जमकर पीटा - bachcha chor : mob beats 4 sages in sangli
सांगली। महाराष्ट्र के सांगली जिले में बच्चा चोर होने के संदेह में भीड़ ने 4 साधुओं पर हमला कर दिया। हालांकि, साधुओं ने मंगलवार को हुई घटना का वीडियो प्रसारित होने के बाद भी इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि अप्रैल 2020 में महाराष्‍ट्र के ही पालघर में भीड़ ने 2 साधुओं की पीट पीटकर हत्या कर दी थी। 
 
घटना जाट तहसील के लवंगा गांव में उस समय हुई, जब उत्तर प्रदेश के रहने वाले चार लोग एक कार में कर्नाटक के बीजापुर से पंढरपुर शहर की ओर जा रहे थे। 
 
पुलिस के अनुसार, ये लोग सोमवार को गांव के एक मंदिर में रुके थे और मंगलवार को यात्रा शुरू करते समय उन्होंने एक लड़के से रास्ता पूछा, जिससे कुछ स्थानीय लोगों को संदेह हुआ कि वे बच्चों का अपहरण करने वाले आपराधिक गिरोह का हिस्सा हैं।
 
अधिकारी के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते बढ़ गई और स्थानीय लोगों ने साधुओं को लाठियों से पीट दिया। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और पाया कि साधु उत्तर प्रदेश के एक अखाड़े के सदस्य हैं।