मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Autorickshaw driver showed honesty, returned the gold necklace to the female passenger
Written By
Last Modified: रविवार, 22 मई 2022 (13:49 IST)

ऑटोरिक्शा चालक ने दिखाई ईमानदारी, महिला यात्री को लौटाया 1.6 लाख रुपए का सोने का हार

ऑटोरिक्शा चालक ने दिखाई ईमानदारी, महिला यात्री को लौटाया 1.6 लाख रुपए का सोने का हार - Autorickshaw driver showed honesty, returned the gold necklace to the female passenger
बेरहामपुर (ओडिशा)। ओडिशा के गंजाम जिले में 35 वर्षीय ऑटोरिक्शा चालक ने एक महिला यात्री को करीब 1.6 लाख रुपए का उसका सोने का हार लौटाकर वाहवाही बटोरी है। महिला कुछ दिन पहले गलती से ऑटोरिक्शा में यह हार छोड़ गई थी।

ऑटोरिक्शा चालक को शुक्रवार को अपने वाहन की सफाई के दौरान यात्री सीट के नीचे लगभग 30 ग्राम वजनी हार मिला। उसने शनिवार को पुलिस अधिकारियों और स्थानीय ऑटो चालक संघ के कुछ सदस्यों की मौजूदगी में इसे न्यू बस स्टैंड पुलिस चौकी पर महिला को सौंप दिया। ऑटोरिक्शा ड्राइवर बुधवार को 30 वर्षीय महिला और उसके परिवार के सदस्यों को न्यू बस स्टैंड से गोपालपुर ले गया था।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि महिला ने सोने का हार अपने पर्स में रखा था, लेकिन वह गलती से वाहन में गिर गया होगा जिसका महिला को पता भी नहीं चला।

घर पहुंचने के बाद उसे पता चला कि हार उसके पर्स में नहीं था और उसने तुरंत ऑटोरिक्शा चालक को फोन किया, जिसे वह पहले से जानती थी। उसने ऑटो में देखा, लेकिन उस दिन हार नहीं मिला।

चालक ने कहा, अपने ऑटोरिक्शा की सफाई के दौरान हार मिलने के बाद, मैंने पुलिस और महिला के परिवार को सूचित किया। पुलिस चौकी के प्रभारी नारायण स्वैन ने चालक की ईमानदारी की सराहना की।

आभूषण वापस मिलने से महिला को भी राहत मिली। महिला ने कहा, पिछले कुछ दिन से मेरी रातों की नींद हराम हो गई थी। अब मैं बहुत खुश हूं और ऑटोरिक्शा चालक की शुक्रगुजार हूं।(भाषा)
File photo
ये भी पढ़ें
एफपीआई ने मई में अब तक भारतीय शेयर बाजारों से 35,000 करोड़ रुपए निकाले