शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Auto Driver killed in Patna
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 30 जून 2017 (11:35 IST)

पटना में ऑटो चालक की गोली मारकर हत्या

Auto Driver
पटना। बिहार में राजधानी पटना के बेऊर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह अपराधियों ने एक ऑटो रिक्शा चालक की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सिपारा के 70 फीट रोड पर राधा-कृष्ण मंदिर के निकट अज्ञात अपराधियों ने ऑटो चालक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की उम्र करीब 24 वर्ष है जिसकी तत्काल पहचान नहीं हो सकी है।

सूत्रों ने बताया कि हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शव पोस्टमॉर्टम के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। (वार्ता)