शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. attack on tiger in Chandrapur
Written By
Last Modified: मंगलवार, 6 अप्रैल 2021 (12:31 IST)

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में बाघ का हमला, 2 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में बाघ का हमला, 2 लोगों की मौत - attack on tiger in Chandrapur
चंद्रपुर। महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में मंगलवार सुबह संदिग्ध बाघ हमले में एक परिवार के 2 लोगों की मौत हो गई। घटनास्थल तड़ोबा अंधारी बाघ अभयारण्य से करीब 45 किलोमीटर दूर है।
 
चंद्रपुर क्षेत्र के मुख्य वन संरक्षक एन आर प्रवीण ने बताया कि यह घटना उस वक्त घटी जब पवनपार गांव के दो लोग ब्रह्मपुरी मंडल के अंतर्गत सिंदेवाही जंगल क्षेत्र में महुआ के फूल बीनने गए थे।
 
अधिकारी ने कहा कि ऐसा संदेह है कि बाघ ने शुरू में एक व्यक्ति पर हमला किया होगा और जब उसके रिश्तेदार ने उसे बचाने की कोशिश की होगी तो बाघ ने उसकी भी जान ले ली।
 
उन्होंने बताया कि मृतकों के शव वन क्षेत्र में 200 मीटर की दूरी पर मिले। इनकी पहचान कमलाकर ऋषि उंदीरवाड़े (60) और दुरवास धनुजी उंदीरवाड़े (48) के तौर पर हुई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अप्रैल में कोरोना की तेज रफ्तार ने किया हैरान, 6 दिन में 5,36,732 संक्रमित, 3079 की मौत