• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. attack on director sanjay leela Bhansali photos
Written By
Last Updated : रविवार, 29 जनवरी 2017 (01:32 IST)

पद्‍मावती के निर्माता संजय लीला भंसाली पर हमला (देखें फोटो)

पद्‍मावती के निर्माता संजय लीला भंसाली पर हमला (देखें फोटो) - attack on director sanjay leela Bhansali photos
बॉलीवुड ने जयपुर के जयगढ़ किले में फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग के दौरान निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है। जयगढ़ किले में अपनी नई फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग कर रहे निर्देशक भंसाली पर राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को हमला कर दिया था।
करण जौहर, अनुराग कश्यप, संजय गुप्ता, मधुर भंडारकर, हंसल मेहता, ओनिर, रामगोपाल वर्मा, निखिल आडवाणी, अभिषेक कपूर और मुकेश भट्ट समेत कई फिल्मकारों ने भंसाली पर हुए इस हमले की कड़ी निंदा की है। इनके अलावा अभिनेता ऋतिक रोशन, रितेश देशमुख और मनोज बाजपेयी के अलावा अभिनेत्री हुमा कुरैशी, अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर और यामी गौतम ने भी भंसाली पर हमले की कड़ी आलोचना की है।

जयगढ़ किले में शुक्रवार को करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने फिल्म की शूटिंग के दौरान फिल्म सेट पर हमला कर दिया और सेट पर तोड़फोड़ भी की। कार्यकर्ताओं ने भंसाली पर फिल्म में तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाते हुए उनके साथ बदसलूकी भी की।
राजस्थान करणी सेना के संरक्षक लोकेन्द्र सिंह कालवी ने स्पष्ट किया है कि फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली के सुरक्षाकर्मियों के कारण ही शूटिंग के दौरान हंगामा हुआ। जिसके जिम्मेदार खुद उनके सुरक्षाकर्मी है।
कालवी ने शनिवार को कहा कि फिल्म रानी पद्मावती की शूटिंग के दौरान ऐतिहासिक तथ्यों के साथ तोड़ मरोड़ करने के मुद्दे पर कुछ लोग उसका विरोध करने गए थे, लेकिन उनकी बात सुनने के बजाय वहां तैनात निजी सुरक्षाकर्मियों ने इनके साथ अभ्रद व्यवहार और छीना झपटी की। सेना के किसी भी कार्यकर्ता ने उन पर हमला नहीं किया था। कालवी ने संजय लीला भंसाली से बगैर शर्त माफी की मांग करते हुए स्पष्ट किया कि करणी सेना देश के ऐतिहासिक तथ्यों से खिलवाड़ किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं करेगी। चाहे वह संजय लीला भंसाली हों या कोई अन्य। उन्होंने कहा कि रानी पद्मावती के अलाउदीन के साथ सपने में भी रोमांस एवं अंतरंग दृश्यों का फिल्मांकन नहीं करने दिया जाएगा क्योंकि यह ऐतिहासिक तथ्यों से परे है।