• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. मनसुख हिरन का शव जिस नहर के निकट मिला था, दो आरोपियों को वहां ले जाएगी ATS
Written By
Last Updated : सोमवार, 22 मार्च 2021 (16:55 IST)

मनसुख हिरन हत्याकांड: ATS दो आरोपियों को ले जाएगी नहर के निकट

Mansukh Hiran | मनसुख हिरन का शव जिस नहर के निकट मिला था, दो आरोपियों को वहां ले जाएगी ATS
मुंबई। महाराष्ट्र आतंकवादरोधी दस्ता (एटीएस) मनसुख हिरन की कथित हत्या मामले में गिरफ्तार किए गए 2 आरोपियों को सोमवार को नजदीकी ठाणे जिले में स्थित मुंब्रा नहर ले जाएगा। वहां 5 मार्च को हिरन का शव मिला था। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एटीएस ने हिरन की कथित हत्या के मामले में निलंबित पुलिसकर्मी विनायक शिंदे और क्रिकेट सट्टेबाज नरेश गौड़ को शनिवार रात गिरफ्तार किया था।

 
हिरन उस कार का कथित मालिक था, जो दक्षिण मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के निकट मिली थी। कार से जिलेटिन (विस्फोटक सामग्री) की 20 छड़ें बरामद हुई थीं। एटीएस के अनुसार राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा गिरफ्तार किए गए मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे का नाम हिरन की हत्या मामले में मुख्य आरोपी के रूप में सामने आया है।

 
अधिकारी ने कहा कि निलंबित पुलिसकर्मी विनायक शिंदे और सट्टेबाज नरेश गौड़ को मुंब्रा नहर के निकट रेतीबुंदर इलाके में ले जाया जाएगा, जहां (5 मार्च को) हिरन का शव मिला था। महाराष्ट्र एटीएस के महानिरीक्षक शिवदीप लांडे ने रविवार को फेसबुक पर लिखा था कि हिरन की हत्या की गुत्थी सुलझा ली गई है। उन्होंने राष्ट्रध्वज को सलामी देते हुए अपनी एक तस्वीर भी साझा की थी। उन्होंने कहा था कि इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए दिन-रात काम करने वाले अपने सभी अधिकारियों को सलाम करता हूं। यह मेरे जीवन का एक बेहद चुनौतीपूर्ण मामला था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जम्मू कश्मीर में 4 आतंकियों की मौत के साथ ही इस साल अब तक 19