• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. ATM, bogus scandal
Written By
Last Modified: मंगलवार, 28 फ़रवरी 2017 (15:14 IST)

एटीएम कार्ड बदल कर निकाले 34500 रुपए

एटीएम कार्ड बदल कर निकाले 34500 रुपए - ATM, bogus scandal
फरीदाबाद। जिले में एटीएम कार्ड बदलकर एक व्यक्ति के बैंक खाते से 34500 रुपए निकालने के आरोप में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के प्रवक्ता ने यहां बताया कि नहरपार निवासी आदर्श कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि सोमवार को उसने एसबीआई के बडखल मोड़ स्थित एटीएम से 5000 रुपए निकालने के लिए मशीन में कार्ड डाला। 
कार्ड अंदर न जाने पर उसके पीछे खड़े लड़के ने मदद की पेशकश की। शिकायत के अनुसार आदर्श ने अपना कार्ड उसे दे दिया। लड़के ने पता नहीं, कब कार्ड बदल दिया और आदर्श को वापस देते हुए कहा कि कार्ड काम नहीं कर रहा है। आदर्श के मुताबिक, वह घर आ गया और कुछ देर में उसे फोन पर संदेश मिला कि उसके खाते से 34500 रुपए  निकाले जा चुके हैं। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
गुरमेहर को मिली दुष्कर्म की धमकी पर प्राथमिकी दर्ज