बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Assam shopping mall grenade attack Sarvand Sonowal
Written By
Last Modified: बुधवार, 15 मई 2019 (23:37 IST)

असम में शॉपिंग मॉल के सामने ग्रेनेड हमले में 12 लोग घायल

असम में शॉपिंग मॉल के सामने ग्रेनेड हमले में 12 लोग घायल - Assam shopping mall grenade attack Sarvand Sonowal
गुवाहाटी। असम के गुवाहाटी में बुधवार रात व्यस्त आरजी बरुआ रोड पर एक शॉपिंग मॉल के सामने ग्रेनेड विस्फोटों में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के दो जवानों समेत कम से कम 12 लोग घायल हो गए जिनमें से एक की हालत गंभीर है।
  
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस महानिदेशक कुलाधार सैकिया ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। संदेह जताया जा रहा है कि ग्रेनेड एक मोटरसाइकल सवार ने पुलिस-एसएसबी के पिकेट को निशाना बनाकर फेंका था। 
 
सैकिया ने कहा कि हमले के पीछे किसका हाथ था अथवा किसे निशाना बनाकर यह हमला किया गया, इस बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा कि दोषियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
      
उन्होंने हालांकि हमले में यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा-आई) का हाथ होने की आशंका से भी इंकार नहीं किया। बताया जा रहा है कि प्रतिबंधित संगठन ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
 
पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि यह उल्फा का काम हो सकता है, क्योंकि सुरक्षा बलों के कठोर अभियान से उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा है। उन्होंने कहा कि उल्फा अथवा किसी भी संगठन की संलिप्तता के बारे में विस्तृत जांच के बाद ही पुष्टि की जा सकती है।
      
मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने हमले की निंदा की है और पुलिस महानिदेशक को दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने का आदेश दिया है।
 
गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने बताया कि विस्फोट ‘गुवाहाटी सेंट्रल’ शॉपिंग मॉल के ठीक सामने रात लगभग 7.40 बजे हुआ।
 
फॉरेंसिक और बम विशेषज्ञों ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए हैं। उन्होंने बताया कि घायलों में एसएसबी के दो जवान भी शामिल हैं जिनकी पहचान अमूल्य रतन महतो और रमेश लाल के रूप में की गई है। सभी घायलों को गौहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तथा स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें
हल्दीराम के खाने में ‘मरी हुई छिपकली’ मिली, FDA ने बंद किया रेस्त्रां