• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Assam Police, police firing
Written By
Last Modified: शनिवार, 13 अगस्त 2016 (17:44 IST)

असम में पुलिसकर्मी की मौत, एक अन्य घायल

Regional News
दिफू। असम के कार्बी आंगलोंग जिले के रोंगबोंगवे पुलिस थाने में सुरक्षाकर्मियों के बीच की आपस की लड़ाई में 1 पुलिसकर्मी की मौत हो गई और 1 अन्य घायल हो गया। पुलिस अधीक्षक, देबजीत देउरी ने बताया कि घटना शुक्रवार रात को उस समय घटी, जब पुलिस बैरक की रसोई में आपस की लड़ाई के दौरान 11वीं बटालियन के कुछ पुलिसकर्मियों ने गोली चला दी।
 
एसपी ने बताया कि घटना में कांस्टेबल रतुल गोगोई की मौत मौके पर ही हो गई थी जबकि पबन ज्याति डेका गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें नजदीक के गोलाघाट जिले के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
 
केपीएलटी उग्रवादियों द्वारा पुलिस थाने पर हमला कर गोलीबारी करने संबंधित मीडिया की खबरों के विपरीत एसपी ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि वहां पुलिसकर्मियों के बीच लड़ाई शुरू होने के बाद गोलीबारी हुई थी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
बिहार सरकार ने लगाई सहायक प्रोफेसर के पद भर्ती पर रोक