गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Assam police, 5 militants arrest
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 10 नवंबर 2017 (00:56 IST)

असम पुलिस ने 5 उग्रवादियों को किया गिरफ्तार

असम पुलिस ने 5 उग्रवादियों को किया गिरफ्तार - Assam police, 5 militants arrest
मोरीगांव (असम)। मेघालय के सलांग इलाके से प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तिवा लिबरेशन आर्मी (टीएलए) के स्वयंभू कमांडर समेत 5 उग्रवादियों तथा गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी के 3 विद्रोहियों को गिरफ्तार किया गया है।
 
मोरीगांव के पुलिस अधीक्षक स्वप्निल डेका ने बताया कि मोरीगांव जिले से पुलिस दल और पड़ोसी राज्य मेघालय से सुरक्षाबलों ने एक खुफिया सूचना के आधार पर संयुक्त रूप से बुधवार रात 5 उग्रवादियों को पकड़ा। डेका ने बताया कि मेघालय के सलांग इलाके में हथियारों का प्रशिक्षण लेने के लिए 2 उग्रवादी ठहरे हुए थे।
 
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि टीएलए के स्वयंभू कमांडर मोतीलाल देवरी ने तिवा स्वायत्त परिषद के मुख्य कार्यकारी सदस्य (सीईएम) पबन मंटा को वसूली का पत्र भेजकर 50 लाख रुपए मांगे थे। उन्होंने बताया कि सीईएम की प्राथमिकी पर पुलिस ने उग्रवादियों के खिलाफ अभियान चलाया।
 
गिरफ्तार 5 उग्रवादियों की पहचान मोतीलाल देवरी, टीएलए काडर सौरव डेका और मेघालय स्थित जीएनएलए उग्रवादी खसांग ए मारक, स्मार्ट ए मारक तथा अरवीन ए मारक के रूप में हुई है। (भाषा)