गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Sambalpur
Written By
Last Modified: संबलपुर , गुरुवार, 9 नवंबर 2017 (15:35 IST)

एक ही परिवार के 5 लोग ट्रेन के आगे कूदे, सभी की मौत

एक ही परिवार के 5 लोग ट्रेन के आगे कूदे, सभी की मौत - Sambalpur
संबलपुर। ओडिशा में संबलपुर गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) थाना क्षेत्र के सरला रेलवे स्टेशन के निकट बुधवार रात ट्रेन के आगे कूदकर एक परिवार के 5 सदस्यों ने कथित रूप से खुदकुशी कर ली।
 
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि शवों को रेलवे ट्रैक से बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इस हादसे में मरने वालों की पहचान धरणीधर पांडा, उनकी पत्नी संगीता और उनकी 3 बेटियों के तौर पर की गई। 2 बेटियों की पहचान अनन्या और अपराजिता के तौर पर की गई है और तीसरी बेटी की पहचान नहीं हो पाई है। 
 
सूत्रों के अनुसार धरणीधर पांडा संबलपुर में एक निजी स्कूल में संगीत के शिक्षक थे। वे वित्तीय समस्या जूझ रहे थे और भारी ऋण का बोझ था। इस घटना के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन पुलिस को संदेह है कि उन्होंने आर्थिक तंगी के चलते खुदकुशी की होगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
फेसबुक की पहल, भेजें अपनी निर्वस्त्र तस्वीर, ताकि...