गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shahid Afridi, cricket fan, Assam cricket match
Written By
Last Modified: बुधवार, 21 दिसंबर 2016 (17:03 IST)

शाहिद अफरीदी अपने प्रशंसक की गिरफ्तारी से दुखी

Shahid Afridi
कराची। पाकिस्तानी हरफनमौला शाहिद अफरीदी ने असम में एक क्रिकेट मैच के दौरान उनके नंबर वाली जर्सी पहनने वाले क्रिकेटप्रेमी की गिरफ्तारी पर निराशा जताई है।
अफरीदी के हवाले से 'जंग' अखबार ने कहा कि इस तरह की घटना शर्मनाक है। यह दुखद है कि क्रिकेट के साथ राजनीति हो रही है। रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी की युवा इकाई द्वारा दायर शिकायत के बाद रिपन चौधरी नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे धारा 120 (बी) और 294 के तहत गिरफ्तार किया है।
 
अफरीदी ने कहा कि वे भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मामले पर गौर करने की अपील करेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे वाकयात असहिष्णुता दिखाते हैं और इसकी निंदा की जानी चाहिए। यदि भारत में पाकिस्तानी क्रिकेटरों के प्रशंसक हैं तो पाकिस्तान में भी भारतीयों के मुरीद हैं। 
 
फरवरी में इसी तरह की एक घटना में भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली के पाकिस्तानी प्रशंसक को 10 साल के कारावास की सजा सुनाई गई थी जिसने अपने घर की छत पर भारत का झंडा लहराया था। बाद में पंजाब की एक अदालत ने उसे जमानत दे दी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अश्विन, जडेजा आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष 2 स्थान पर