रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Assam Cabinet approves development council for Kiran Shaikh community
Last Modified: गुवाहाटी , सोमवार, 11 मार्च 2024 (10:36 IST)

असम कैबिनेट ने किरण शेख समुदाय के लिए विकास परिषद को दी मंजूरी

Himanta Vishwa Sharma
Development council approved for Kiran Sheikh community : असम सरकार के मंत्रिमंडल ने बराक घाटी में रहने वाले 'किरण शेख' समुदाय के लिए एक विकास परिषद के गठन को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक में रविवार को यह निर्णय लिया गया।
असम के पर्यटन मंत्री जयंत मल्ला बरुआ ने यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक में रविवार को यह निर्णय लिया गया। बरुआ ने कहा, बराक घाटी में किरण शेख समुदाय लंबे समय से विकास परिषद की मांग कर रहा था। अन्य समुदायों के लिए ऐसी ही विकास परिषदों की तर्ज पर कैबिनेट ने इसे मंजूरी दे दी है।
 
मेइती लिपि के इस्तेमाल पर भी सहमति : उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने स्कूलों में प्राथमिक स्तर पर मणिपुरी भाषा में शिक्षा के लिए मेइती लिपि के इस्तेमाल पर भी सहमति दे दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 13 मार्च को जागीरोड में एक अर्धचालक (सेमीकंडक्टर) इकाई की डिजिटल माध्यम से आधारशिला रखेंगे। राज्य के उद्योग, वाणिज्य एवं सार्वजनिक उद्यम विभाग को टाटा समूह द्वारा स्थापित की जाने वाली इस इकाई को आवश्यक मंजूरी देने के लिए अधिकृत किया गया है।
बरुआ ने बताया कि कैबिनेट ने जोरहाट शहर में जलापूर्ति योजना, करीमगंज मेडिकल कॉलेज के निर्माण, ‘रंग घर’ सौंदर्ईकरण परियोजना और अमीनगांव खेल परिसर सहित विभिन्न परियोजनाओं के लिए निधि की प्रशासनिक मंजूरी भी दे दी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
Noida में वाहन की टक्कर से युवती की मौत, 2 अन्य युवतियां घायल