बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Assam: Beheaded Body Of 12-Year-Old Student Found Inside Cachar Madrassa, Imam Arrested
Written By
Last Modified: सिलचर , सोमवार, 14 अगस्त 2023 (21:12 IST)

Assam के मदरसे में 12 साल के लड़के की गला काटकर हत्या, इमाम गिरफ्तार

Assam के मदरसे में 12 साल के लड़के की गला काटकर हत्या, इमाम गिरफ्तार - Assam: Beheaded Body Of 12-Year-Old Student Found Inside Cachar Madrassa, Imam Arrested
असम (Assam) के कछार जिले में 12 साल के लड़के की हत्या मामले में मदरसे के एकमात्र शिक्षक और छात्रावास के वार्डन को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि छात्र की सिरकटी लाश मदरसे में मिली थी।
 
उन्होंने बताया कि शव मिलने के बाद जिले के धोलाई इलाके में स्थित दारुस सलाम हफीजिया मदरसा के शिक्षक को रविवार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था।
 
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूरी रात पूछताछ करने के बाद हमने पाया कि घटना में शिक्षक की भूमिका संदिग्ध है। इसलिए हमने उसे गिरफ्तार किया। बाद में छात्रावास के वार्डन को भी गिरफ्तार कर लिया गया।’’
 
उन्होंने बताया कि लड़के की हत्या के कारण और हत्यारों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
 
पुलिस ने बताया कि रविवार की सुबह लड़के की सिरकटी लाश उसके साथ रहने वाले छह अन्य छात्रों में से एक ने जगने के बाद देखी। उसने बताया कि पीड़ित की पहचान रजीबुल हुसैन (12) के तौर पर की गई है।
 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मदरसा में करीब 20 छात्र पढ़ते हैं जिसे अब सील कर दिया गया है। Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
देश के अगले प्रधानमंत्री के रूप में किसे देखना चाहते हैं शत्रुघ्न सिन्हा? जानें 'शॉटगन' ने क्या दिया जवाब...