रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Asaram supporters fight with Police
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 17 मई 2016 (07:50 IST)

आसाराम के समर्थकों की पुलिस से झड़प

आसाराम के समर्थकों की पुलिस से झड़प - Asaram supporters fight with Police
नई दिल्ली। दिल्ली में सात पुलिसकर्मियों सहित 20 लोग उस वक्त घायल हो गए जब कथावाचक आसाराम के समर्थकों ने संसद मार्ग थाने के बाहर पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया।
 
एक अधिकारी ने बताया कि आसाराम के सैकड़ों समर्थक बीती रात थाने के सामने एकत्र हुए और उनकी रिहाई की मांग करने लगे। समर्थकों का कहना था कि उनको भी गिरफ्तार कर लिया जाए। आसाराम जोधपुर की जेल में बंद हैं।
 
पुलिस ने इलाके से प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश की तो झड़प हो गई। उनमें से कुछ लोगों ने पुलिस के वाहनों में कथित तौर पर तोड़फोड़ की तथा अवरोधकों को भी हटाने का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस ने लाठियां भांजी। जब स्थिति नियंत्रण में नहीं आई तो निकट से दूसरे थानों से अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को बुलाया गया।
 
इस झड़प में सात पुलिसकर्मी घायल हो गए जिनमें बाराखंभा रोड थाने के एसएचओ शामिल है। आसाराम के 13 समर्थक भी घायल हुए हैं।
 
अधिकारी ने कहा कि इस घटना में पुलिस के कम से कम छह वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
प्रचंड को महंगी पड़ी न्यायपालिका पर टिप्पणी