शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Arvind Kejriwal and Manish Sisodia on 2 day Gujarat tour from today
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 अगस्त 2022 (11:57 IST)

अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया आज से 2 दिवसीय गुजरात दौरे पर, कर सकते हैं कोई बड़ा ऐलान...

अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया आज से 2 दिवसीय गुजरात दौरे पर, कर सकते हैं कोई बड़ा ऐलान... - Arvind Kejriwal and Manish Sisodia on 2 day Gujarat tour from today
अहमदाबाद। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सोमवार से 2 दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरान दोनों नेता एक सभा को संबोधित करेंगे और साल के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र युवाओं के साथ रोजगार और शिक्षा के मुद्दों पर चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा गुजरात के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा करने की उम्मीद है।

आम आदमी पार्टी (आप) की गुजरात इकाई के महासचिव मनोज सोरठिया ने एक वीडियो बयान में बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल और दिल्ली के शिक्षा मंत्री सिसोदिया हिम्मतनगर और भावनगर में लोगों से मुलाकात करेंगे।

बता दें कि यह दौरा दिल्ली की आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा सिसोदिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के विवाद के बीच हो रहा है। सोमवार को अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतरने के बाद केजरीवाल और सिसोदिया राज्य में अपने कार्यक्रम से पूर्व एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन भी करेंगे।

सोरठिया ने बताया कि केजरीवाल सोमवार को हिम्मतनगर में टाउन हॉल सभा को संबोधित करेंगे, जहां उनके गुजरात के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा करने की उम्मीद है। ज्ञात हो कि चुनाव के मद्देनज़र केजरीवाल का इस महीने यह गुजरात का चौथा दौरा होगा।

सोरठिया ने बताया, मंगलवार को केजरीवाल और सिसोदिया भावनगर में युवाओं के साथ रोजगार और शिक्षा पर चर्चा करेंगे। राज्य में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, बोले- ये लोग जनता की चुनी हुई सरकारें गिराने में व्यस्त हैं...