मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Arvind Kejriwal
Written By
Last Modified: गुरुवार, 1 जून 2017 (10:08 IST)

केजरीवाल के साढ़ू के खिलाफ शिकायत करने वाले पर हमला

केजरीवाल के साढ़ू के खिलाफ शिकायत करने वाले पर हमला - Arvind Kejriwal
नोएडा़। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साढ़ू सुरेंद्र कुमार बंसल के खिलाफ एसीबी में शिकायत करने वाले राहुल शर्मा और उनके चचेरे भाई वरुण शर्मा पर हमला किया गया।
 
एक मोटर साइकिल पर आए दो बदमाशों ने ​​राहुल शर्मा की कार को रोककर उस पर उस समय गोली चलाई जब वह नोएडा से गाजियाबाद जा रहे थे। मोटर साइकिल पर सवार बदमाशों ने शर्मा की कार को ओवर टेककर रोक लिया। जब तक वह कुछ समझ पाते उससे पहले ही एक बदमाशों ने तमंचा निकालकर राहुल शर्मा पर फायरिंग करने की कोशिश की लेकिन तमंचे में गोली फंस जाने के चलते बदमाश अपनी योजना में सफल नहीं हो सके।
 
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच में जुट गए हैं।
ये भी पढ़ें
पेरिस समझौता : ट्रंप की योजना पर भड़के यूरोपीय आयोग के नेता