गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. arunachal pradesh earthquake
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 28 जुलाई 2023 (11:43 IST)

अरुणाचल प्रदेश में लगे भूकंप के झटके, पांगिन में था केंद्र

अरुणाचल प्रदेश में लगे भूकंप के झटके, पांगिन में था केंद्र - arunachal pradesh earthquake
Arunachal Pradesh news : राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश में शुक्रवार सुबह 4.0 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र सियांग जिले के उत्तर में, पांगिन में था। भूकंप से राज्य में जान-माल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर है।
 
एनसीएस ने ट्वीट किया, 'अरुणाचल प्रदेश में 28 जुलाई 2023 को भारतीय समयानुसार सुबह आठ बज कर करीब 50 मिनट पर पांगिग से 221 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पश्चिम में 30.01 अक्षांस और 98.48 देशांतर में 10 किलोमीटर की गहराई में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया।'
 
इससे पहले, 22 जुलाई को अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में 3.3 तीव्रता का भूकंप आया था।
 
क्यों आते हैं भूकंप : पृथ्‍वी पर भूकंप हमेशा आते ही रहते हैं। लगभग 30 से 35 भूकंप रोज आते हैं, लेकिन इनकी तीव्रता 2.5 और 3 रहने के कारण या तो ये महसूस ही नहीं होते या फिर बहुत हलके महसूस होते हैं।
 
दरअसल, जैसे हमारे घर के ऊपर छत होती है, उसी तरह जमीन के नीचे भी एक छत है, जिसे बेसाल्टिक लेयर कहते हैं। इतना ही नहीं प्रायद्वीपों की प्लेट परस्पर टूट गई हैं, इनमें दरारें आ गई हैं। जब ये प्लेट्‍स (टेक्टोनिक) एक दूसरे से टकराती हैं साथ ही जब इनके टकराने की गति तेज हो जाती है तो चट्‍टानें हिल जाती हैं। इसके कारण ही भूकंप आता है। सामान्यत: 3-4 की तीव्रता में नुकसान नहीं होता, लेकिन जब भूकंप 5-6-7 या इससे अधिक की तीव्रता का होता है तो नुकसान ज्यादा होता है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
भविष्य की चिंता, इंदौर के कैथोलिक ईसाई समाज ने बनाईं बहुस्तरीय कब्रें