मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Anupam Kher becomes Chief of FTII
Written By
Last Modified: पुणे , बुधवार, 11 अक्टूबर 2017 (14:51 IST)

अनुपम खेर होंगे फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान के मुखिया

अनुपम खेर होंगे फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान के मुखिया - Anupam Kher becomes Chief of FTII
पुणे। प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता अनुपम खेर फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान पुणे के नए मुखिया होंगे। वे वर्तमान अध्यक्ष गजेन्द्र चौहान का स्थान लेंगे। 
 
उल्लेखनीय है कि गजेन्द्र चौहान अपनी नियुक्ति के समय से ही विवाद में रहे थे। उनकी योग्यता पर सवाल उठाते हुए संस्थान के छात्रों ने उनके विरोध में लगतार आंदोलन चलाया था। 
 
चंडीगढ़ से भाजपा सांसद किरण खेर के पति अनुपम खेर 400 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं एवं थियेटर से भी उनका संबंध रहा है। वे अभिनय का प्रशिक्षण भी देते हैं। उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में भी अभिनय किया है।
 
खेर ने पांच बार हास्य भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनय के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता है। इनके अलावा भी उन्हें कई प्रतिष्ठित पुरस्कार मिले हैं। वे राजनीति और समसामयिक मुद्दों पर भी प्रखर राय रखने के लिए जाने जाते हैं। 
ये भी पढ़ें
सलमान खान के साथ ये फिल्म करेंगे बॉबी देओल