• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Angry camel chops off owners head due to intense Heat
Written By
Last Modified: बाड़मेर , सोमवार, 23 मई 2016 (11:45 IST)

गर्मी से पगलाए ऊंट ने मालिक का सिर चबा अलग कर दिया!

गर्मी से पगलाए ऊंट ने मालिक का सिर चबा अलग कर दिया! - Angry camel chops off owners head due to intense Heat
बाड़मेर। गर्मी का सितम इन दिनों कुछ ज्यादा ही है। इंसान से लेकर जानवर तक इस बार गर्मी के तीखे तेवरों से त्रस्त हैं। राजस्थान के बाड़मेर में एक ऊंट ने भीषण गर्मी से पगला कर अपने मालिक पर हमला बोलते हुए उसका सिर चबा डाला। ऊंट ने इस कदर इस शख्स का सिर चबाया कि उसकी आंख, नाक समेत सभी हिस्से सिर से अलग हो गए। 
बाड़मेर के पास मांगता गांव में किसान उर्जाराम का ऊंट गर्मी से बेकाबू हो गया था।ग्रामीणों का कहना है कि ये ऊंट कई घंटे तक धूप में बैठा था, जब मालिक उसके खोलकर अंदर लाने गया तो उसने हमला बोल दिया।  जब उसने ऊंट को काबू में करने की कोशिश की तो ऊंट ने उसे उठाकर फेंक दिया। इसके बाद ऊंट ने उर्जाराम पर हमला करते हुए उसका सिर चबा डाला।

ऊंट को काबू में करने के लिए ग्रामीणों ने छह घंटे तक मशक्कत की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उर्जाराम की दर्दनाक मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि ये ऊंट पहले भी अपने मालिक पर हमला कर चुका था।
 

उल्लेखनीय है कि ऊंट काटने के लिए कुख्यात होते हैं। इसके पहले भी ऊंट द्वारा इंसानों पर हमले की कई घटनाएं सामने आई हैं। 2015 में गुजरात के नरोदा (अहमदाबाद) में ऊंट ने दो लोगों पर हमला किया था जिसमें एक को अपनी जान गंवानी प‌ड़ी थी, उसे भी ऊंट ने सिर पर काटा था जबकि दूसरे को टांग पर। यह भी बता दें कि इस क्षेत्र में भारतीय सुरक्षाबल भी ऊंटों पर ही गश्त करते हैं।
ये भी पढ़ें
बारहवीं में दिल्ली में दूसरे स्थान पर रहीं आरुषि