मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Andhra Pradesh
Written By
Last Modified: अनंतपुरम , शनिवार, 29 अप्रैल 2017 (08:28 IST)

आंध्र में झील में नौका हादसे में 13 मरे

आंध्र में झील में नौका हादसे में 13 मरे - Andhra Pradesh
अनंतपुरम। आंध्रप्रदेश में अनंतपुरम जिले के इराथीम्माराजू गांव में शनिवार को एक झील में नौका पलटने से 4 महिलाओं तथा 6 बच्चों समेत 13 लोगों की मौत हो गई और 3 अन्य लापता हो गए।
 
पुलिस ने बताया कि निकटवर्ती गांवों के लोग एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इराथीम्माराजू गांव आए थे। एक ही परिवार के 19 लोग नौका विहार का आनंद ले रहे थे कि इसी दौरान झील के बीचोबीच नौका डूब गई। अब तक 13 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि लापता लोगों की तलाश जारी है। 
 
झील में बचाव अभियान बड़े स्तर पर चलाया जा रहा है। विशेषज्ञ गोताखोरों को भी इस अभियान में लगाया गया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
लालू बोले, मोदी पर अब रोज बोफोर्स टैंक से फायर करेगी राजद...