रविवार, 8 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Amritpal Singhs supporters clash with police in Amritsar
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023 (17:41 IST)

Punjab : अजनाला में थाने पर हमला, तलवारों और बंदूक के साथ जुटे खालिस्तान समर्थक नेता अमृतपाल सिंह के समर्थक

Punjab : अजनाला में थाने पर हमला, तलवारों और बंदूक के साथ जुटे खालिस्तान समर्थक नेता अमृतपाल सिंह के समर्थक - Amritpal Singhs supporters clash with police in Amritsar
अमृतसर। पंजाब (Punjab) के अमृतसर में खूब हंगामा हो रहा है। यहां खालिस्तान समर्थक नेता अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के समर्थकों ने अजनाला पुलिस थाने (Ajnala police station) पर कब्जा कर लिया है। इसमें 'वारिस पंजाब दे' संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह भी मौजूद है।

अमृतपाल सिंह ने पुलिस को अल्टीमेटम देते हुए अपने करीबी लवप्रीत तूफानी को 24 घंटे के अंदर छोड़ने को कहा है। अजनाला थाने के बाहर बड़ी संख्या में अमृतपाल के समर्थन में निहंग तलवारों के साथ पहुंचे। उन्होंने अजनाला थाने के बाहर तलवारों और बंदूकों के साथ पुलिस बैरिकेड्स तोड़ दिए।

समर्थक अजनाला थाने में घुस गए और पुलिस पर पथराव किया। पुलिस से उनकी धक्का-मुक्की भी हुई। 'वारिस पंजाब दे' संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह के करीबी लवप्रीत तूफानी की गिरफ्तारी करने का विरोध करने के लिए समर्थक थाने के यहां इकट्ठा हो गए। अमृतपाल सिंह जरनैल सिंह भिंडरांवाले का समर्थक है। उसे खालिस्तानी समर्थक माना जाता है। Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
भारत राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार : जयशंकर