मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. amritpal singh on hunger strike in dibrugarh jail
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 30 जून 2023 (11:08 IST)

डिब्रूगढ़ जेल में भूख हड़ताल पर बैठा अमृतपाल, जानिए क्या है वजह

डिब्रूगढ़ जेल में भूख हड़ताल पर बैठा अमृतपाल, जानिए क्या है वजह - amritpal singh on hunger strike in dibrugarh jail
Amritpal News : 'वारिस पंजाब दे' का प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) असम की डिब्रूगढ़ जेल (Dibrugarh Jail) में अपने सभी साथियों के साथ भूख हड़ताल पर है। यह दावा उसकी पत्नी किरणदीप कौर ने किया।
 
अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर के हवाले से छपी मीडिया रिपोर्ट्स कहा गया है कि जेल में अमृतपाल को अच्छा खाना नहीं दिया जा रहा है। कभी दाल या सब्जी में नमक नहीं डाला जाता तो कभी तंबाकू में नमक मिला दिया जाता है। उन्हें डिब्रूगढ़ जेल से फोन करने की अनुमति भी नहीं दी जाती। इस वजह से वह नाराज होकर भूख हड़ताल पर बैठ गया है। किरणदीप हर हफ्ते डिब्रूगढ़ जेल में अपने पति से मिलने के लिए जाती है।
 
किरणदीप का कहना है कि अगर अमृतपाल को सरकार की तरफ से फोन की सुविधा दे दी जाए तो उन्हें हर हफ्ते मुलाकात के लिए 20-25 हजार रुपए खर्च नहीं करने पड़ेंगे। 
 
उसने कहा कि कुछ कैदी इस वजह से मानसिक परेशानी से जूझ रहे हैं। इससे उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। सरकार को इन मुद्दों को जल्द हल करना चाहिए। 
ये भी पढ़ें
शेयर बाजार ऑल टाइम हाई, लगातार दूसरे दिन सेंसेक्स और निफ्टी ने रचा इतिहास