गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Amit Shah, Om Prakash Rajbhar, UP Government
Written By
Last Modified: सोमवार, 19 मार्च 2018 (16:52 IST)

बागी राजभर बोले, पहले अमित शाह से बात करुंगा...

बागी राजभर बोले, पहले अमित शाह से बात करुंगा... - Amit Shah, Om Prakash Rajbhar, UP Government
लखनऊ। योगी सरकार के कामकाज से नाराज भाजपा गठबंधन में शामिल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि राज्यसभा चुनाव में मतदान के पहले वह अमित शाह से बात करेंगे।


राजभर ने कहा कि इस सरकार में गरीबों की कोई सुनवाई ही नहीं हो रही है। भ्रष्टाचार थम ही नहीं रहा है। उनकी पार्टी के विधायकों और कार्यकर्ताओं की लगातार उपेक्षा की जा रही है। ऐसे में राज्यसभा की दस सीटों के लिए 23 मार्च को होने वाले मतदान से पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से बात करेंगे।

उन्होंने कहा कि शाह से बात करने के बाद ही मतदान का निर्णय लिया जाएगा। बातचीत में सटीक आश्वासन मिलने पर ही भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में निर्णय लिया जाएगा। राजभर समेत सुभासपा के चार विधायक हैं। राज्यसभा के चुनाव में विधानसभा सदस्य ही वोट देते हैं। योगी सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर आज आयोजित भव्य समारोह का भी राजभर और उनकी पार्टी ने बहिष्कार किया।

उन्होंने हाल ही में कहा था कि इस सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ गया है। पहले 500 रुपए लिया जाता था और अब वही रेट बढ़कर पांच हजार हो गया है। कुछ महीने पहले गाजीपुर के तत्कालीन जिलाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उसके स्थानांतरण की मांग को लेकर पिछड़ा कल्याण राज्यमंत्री धरने पर भी बैठे थे। धरने के काफी दिन बाद जिलाधिकारी को हटाया गया था। (वार्ता)